आशीष सिंह प्रदेश महासचिव आई टी अपना दल एस ने मनाई प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जन्म जयंती || दिनांक 23:12:2024
आज दिनांक 23.12.2024 को भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जन्म जयंती हर्षोल्लास के साथ ग्राम अनुपुर में मनाई गई। जहां मैने मुख्य अतिथि के रूप भाग लेकर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया एवं वहां उपस्थित पार्टी के पदाधिकारीगण, पार्टी कार्यकर्तगण एवं क्षेत्र के आए हुए लोगों को संबोधन कर कहा कि मा. चौधरी चरण सिंह ने हमेशा ही किसानों के हित के लिए संघर्ष किया और कई महत्वपूर्ण फैसले लिए। उन्होंने जुलाई 1979 से जनवरी 1980 तक देश के प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यकाल के दौरान किसानों के उत्थान और विकास के लिए अनेक अहम नीतियां बनाईं। बाद में उनके यह प्रयास सफल भी हुए और किसानों के हालातों में काफी सुधार भी दिखा। उनकी कई योजनाओं को आज भी याद किया जाता है। इस मौके पर श्री आशीष सिंह प्रदेश महासचिव अपना दल (एस), श्री राजेश सचान जिला अध्यक्ष कानपुर ग्रामीण, श्री अभिषेक पटेल विधानसभा अध्यक्ष घाटमपुर, श्री विनोद सचान प्रभारी अपना दल (एस) घाटमपुर, अंकिता पटेल जिलाउपाध्यक्ष महिला मंच अपना दल (एस), श्री आनंद सचान अंकिता पटेल पति, श्री ब्रजेश सचान पूर्व प्रधान अनुपूर, श्री राम कुमार निषाद महुआपुर, श्री राजेंद्र प्रजापति, श्री कामता विश्वकर्मा, श्री इंद्रपाल यादव, श्री राघव सविता, श्री विनोद प्रजापति, श्री चंद्रपाल यादव, श्री ओम प्रकाश अग्निहोत्री, श्री विकास दिवाकर, श्री विवेक सचान, श्री शिवनाथ दिवाकर, श्री दिनेश, श्री राजेन्द्र, श्री छोटे,श्री शिवकरन, श्री शिवशंकर प्रजापति, श्री कृष्ण बिहारी मिश्रा, श्री रग्घू, श्री बृज किशोर, श्री विजय कुमार, श्री अनिल राव तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।
आशीष सिंह
प्रदेश महासचिव आई टी
अपना दल (एस)